भारतीय जन जागरूकता पार्टी
भारतीय जन जागरूकता पार्टी के वेब पोर्टल पर आपका स्वागत है |
चल उठ तू अब जाग जा, तेरा देश तुझे पुकारे, योग्य उम्मीदवार तू अब चुन ले, रोज़गार का अवसर तू बना ले, अब भी तू क्या सोच रहा, आ चल अब भारत को श्रेष्ठ भारत बना दें |
भारतीय जन जागरूकता पार्टी एक राजनीतिक पार्टी है जो अपने सभी सदस्यों संबंधित परिवार एवं समस्त देशवासियों को एक कुटुम मानकर सबके कल्याणार्थ काम करती है तथा एक दूसरे के विपत्ति-खुशी, दुख-सुख में सदैव साथ खड़ी रहती है
स्वयं को देश के विकास के साथ जोड़ें, पार्टी से जुड़कर अपना आत्मविश्वास बढ़ायें, अपने सपनों को नई ऊंचाई दें, पारिवारिक, सामाजिक, राजनैतिक स्थिति को सुदृढ़ बनाएं
पार्टी की वेबसाइट का अवलोकन करें, निर्णय लें और भा. ज. जा. पा. से स्वयं को एक्टिव सदस्य के रूप में निबंधित करें और लाभ उठाएं