भारतीय जन जागरूकता पार्टी उद्देश्य
Pankaj Kamal
1) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" का उद्देश्य पूरे भारतवर्ष में हर शहर, हर गांव, हर तालुका, हर मोहल्ला, हर गली के एक एक परिवार तक रोजगार पहुंचाना है |
2) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" का मानना है कि यदि हर परिवार में रोजगार होगा तभी वह अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, अच्छा परवरिश, अच्छा स्वास्थ्य दे पाएंगे
3) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" राजनीति नहीं बल्कि सेवानिति के मार्ग पर चलने में भरोसा रखती है |
4) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" चाहती है कि जो भी सरकारी योजनाएं हैं उनका पूरा लाभ जनता को मिले |
5) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" का उद्देश्य है की शिक्षित बेदाग एवं योग्य उम्मीदवारों का चयन कर जनता के बीच लाना है ताकि देश का संपूर्ण विकास हो सके |
Manoj Sinha
6) धर्म पर आधारित राज्य की अवधारणा का "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" विरोध करती है और धर्म पर आधारित राज्य में आस्था रखने वाले किसी भी संगठन का कोई भी सदस्य भारतीय जन जागरूकता पार्टी का सदस्य नहीं हो सकेगा ।
7) महिलाओं दलितों अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ों के लिए विशेष अवसर के सिद्धांत में पार्टी का विश्वास है समतापूर्ण समाज की स्थापना के लिए पार्टी इसे जरूरी समझती है।
8) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" भारत के संविधान के अनुरूप देश में पढ़े लिखे, बेदाग और योग्य उम्मीदवार देगी जिससे देश का विकास हो सके
9) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" का मुख्य लक्ष्य और उद्देश्य देश के कोने कोने तक जनता को देश के कानून व्यवस्था जनता का अधिकार देश के विकास के लिए उनका योगदान रोजगार एवं देश हित के लिए लोगों को जागरूक करना होगा |
10) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा बनाए रखेगी तथा उनमें सन्निहित समाजवाद धर्म निरपेक्षता एवं प्रजातंत्र के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबध रहेगी "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" भारत की संप्रभुता एकता और अखंडता को हमेशा बनाए रखेगी
Rajesh Kumar
11) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में गाँव गाँव तक लोगों को जागरूक करेगी और शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाने की कोशिश करेगी |
12) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" महिलाओं की शिक्षा एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान देगी ।
13) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" लोगों को रोजगार देने के लिए जिसमें की व्यापार संबंधित रोजगार मुख्य होगा | जिसके लिए कई कंपनियों से मिलकर गाँव-गाँव तक रोजगार देने का काम करेगी
14) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाएगी जरूरत पड़ने पर आंदोलन करेगी और संविधान की रक्षा करेगी
Mrs. Shila Santiago
15) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" एक परिवार है जिसका हर सदस्य बहुत अहम है और हर सदस्य के सुख दुख में पार्टी हमेशा उसके साथ खड़ी रहेगी ।
16) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" एक "सहायता कोष" का निर्माण करेगी जिससे कि पार्टी के हर एक सदस्य जो भी आर्थिक परिस्थिति से जूझ रहे होंगे उनकी मदद करेगी, जैसे कि पार्टी के किसी भी सदस्य के यहाँ किसी तरह का दुर्घटना हो जाती है या अपने बेटी की शादी करनी हो या बेरोजगारी से जूझ रहा हो या व्यापार में बहुत ज्यादा नुकसान हो गया हो या बीमारी से जूझ रहा हो इन सूरत में पार्टी अपने सहायता कोष में अन्य सदस्यों से 1/- रुपए से लेकर जिसकी जितनी क्षमता हो उनसे कोष में मदद लेकर अपने उस असहाय सदस्य की सहायता करेगी जोकि उस व्यक्ति के लिए वरदान साबित होगा और पार्टी के लिए परिवार मजबूत होगा |
17) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" इसी तरह हर एक विभाग के लिए कोष का निर्माण करेगी जैसे कि महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, कृषि विभाग, कला विभाग एवं अन्य जिससे कि उन विभागों में लोगों की मदद की जा सके
18) "भारतीय जन जागरूकता पार्टी" अभिनेता, निर्माता और निर्देशकों के लिए "विशेष कोष" का निर्माण करेगी, जिसके माध्यम से हर योग्य टैलेंट को मौका दिया जाएगा, उन्हें "फिल्म निर्माण" के लिए "फंड" उपलब्ध करवाई जाएगी वो भी बिना ब्याज के, चुकी पार्टी के "राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक" खुद एक निर्माता, निर्देशक और अभिनेता रह चुके हैं और वो इनकी परेशानी को बहुत अच्छी तरीके से समझते हैं, इससे फिल्म उद्योग एवं निर्माता-निर्देशक और अभिनेताओं को जीवनदान मिलेगा और पार्टी को उनका सहयोग |